प्रियंका का भाजपा पर तंज- सरदार पटेल जैसे महापुरुष को उनके शत्रुओं को भी नमन करना पड़ता है

नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को सरदार पटेल की 144वीं जयंती पर ट्वीट कर भाजपा पर तंज कसा। प्रियंका ने लिखा कि सरदार पटेल जैसे महापुरुष को एक न एक दिन उनके शत्रुओं को भी नमन करना पड़ता है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित किए।